share market investment tips in hindi
Hii guys, share market investment tips in hindi में आज में आपके लिए एक और आर्टिकल लेकर आए चुका हूं,और आज का आर्टिकल लॉन्ग टर्म में खरीदने वाले और high profit देने वाले top 3 defence stocks के बारे में होने वाला है। तो आज का आर्टिकल शुरू करते है।
top 3 stocks to buy now
Bharat Dynamics Ltd.

यह कंपनी indian arms force के लिए मिसाइल और defence से संबधित उपकरण तैयार करती है। इसके portfolio products की बात करे तो ये company अनेक प्रकार की मिसाइल बनती है जैसे कि।
- AKAS।H WEAPON SYSTEM
आकाश हथियार प्रणाली – एक स्वदेशी रूप से विकसित, एक सभी मौसम, वायु रक्षा हथियार प्रणाली, एक उच्च विस्फोटक, पूर्व-खंडित वारहेड का उपयोग करती है जो एक साथ कई खतरों को शामिल कर सकती है।
- CMDS (काउंटर उपाय वितरण प्रणाली)
CMDS (काउंटर मेजर्स डिस्पेंसिंग सिस्टम) – एक अत्याधुनिक फ्लेयर और चैफ डिस्पेंसिंग सिस्टम है जो रडार गाइडेड और IR चाहने वाली मिसाइलों के खिलाफ विमान को आत्म-सुरक्षा प्रदान करता है।
- Milan 2t
मिलन -2 टी – एक आदमी पोर्टेबल (इन्फैंट्री) दूसरी पीढ़ी एटीजीएम, विस्फोटक प्रतिक्रियाशील कवच, चलती और स्थिर लक्ष्यों से सुसज्जित टैंकों को नष्ट करने के लिए।
इसके और products है जिन्हे आप इनकी official website पर check कर सकते है।
तो चलिए बात करते हैं इसके मार्केट फंडामेंटल्स की तो इसकी मार्केट कैपेसिटी कुछ इस तरह है।

इसके share की price कुछ इस तरह है।

Hindustan Aeronautics Ltd.

ये भी Defence manufacturing company है। ये भी कई प्रकार की मिसाइल का निर्माण करती है जैसे कि।
Aircraft, Helicopter,Future products, Power plant,Avionics,etc।
इस compani के बारे में और जानने के लिए आप company की official website पर visit कर सकते है और जानकारी प्राप्त कर सकते है।
तो चलिए बात करते हैं इसके मार्केट फंडामेंटल्स की तो इसकी मार्केट कैपेसिटी कुछ इस तरह है।

इसके एक share की price कुछ इस तरह है।


ये company भी defence products मार्केटिंग कंपनी है इसमें भी आपको डिफेंस के प्रोडक्ट मिल जाएंगे जैसे की।
Defence Communication products,Land-based Radars,Avionics,Electro Optics,Tank & Armoured Fighting Vehicle Electronic Systems,Weapon Systems,C4I Systems,Shelters & Masts,Simulators and etc.
ये company non defence products भी manufacturing करती है जैसे कि।
Cyber Security,E-Mobility,Railways,e-Governance Systems,Homeland Security,Civilian Radars,Turnkey Projects,Components / Devices,Telecom, Broadcast Systems and etc.
तो चलिए बात करते हैं इसके मार्केट फंडामेंटल्स की तो इसकी मार्केट कैपेसिटी कुछ इस तरह है।

इसके एक share ki price कुछ इस तरह है।

ये भी पढ़े -: 30 रूपए से भी कम वाले स्टॉक जिनमें आप investment करके लाखो कमा सकते हो
Disclaimer :
ये आर्टिकल education purpose से बनाया गया है। Investment अपनी जिम्मेदारी पर ही करे। अपनी researse अवश्य करे तभी कुछ करे।
तो guys आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा comment में जरूर बताना और अगला आर्टिकल आपको किस टॉपिक पर चाइए ये भी बताना अगर आपने अभी तक demat account नहीं खुल वाया है तो angel one me अपना demat account खुलवा लीजिए वाहा account free में खुल रहा हैै। मेरी लिंक से account खुल बायोगे तो अकाउंट जल्दी खुल जाएगा।
demat account opening for free
ऐसे ही share market tips और earn money online tips के लिए आप bell icon press करके website को subscribe कर सकते है। जिससे की आपको कोई भी अपडेट सबसे पहले मिल जाए।
Thanks for reading।